कोविड से बचाव के लिए सिरमौर पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान : एसपी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 31-10-2020
पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा के नेतृत्व में जिला सिरमौर पुलिस स्थानीय जनता की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयासरत है । करोना महामारी के चलते भी सिरमौर पुलिस द्वारा आम जनता की सुरक्षा के लिए तथा लोगों को जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास किए जाते रहे हैं ।
इसी कड़ी में सिरमौर पुलिस के जवानों द्वारा जिला सिरमौर के अलग-अलग स्थानों पर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को करोना महामारी के प्रति जागरूक किया जा रहा है तथा नाटक के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि करोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है साथ ही लोगों को अपनी ओर अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए सचेत रहने की आवश्यकता है।
नाटक के माध्यम से उक्त बीमारी से बचने के लिए सभी लोगों को बाजारों तथा भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचना चाहिए और यदि किसी कारणवश जाना भी पड़े तो सार्वजनिक स्थानों पर उचित सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए फेस मास्क तथा हेंड सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरुक किया जा रहा है। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों यह भी संदेश दिया जा रहा है कि इस बीमारी को हराने के लिए हम सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है और कैसे इस बिमारी को हराया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा जनता को कोविड से कैसे बचें इस बारे में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए यह जागरूकता अभियान चलाया गया।