कांस्टेबल ने पानी समझकर पिया बैटरी का पानी, आईजीएमसी रैफर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 05-05-2020
जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत कुड्डू बैरियर पर डयूटी देने के गए एक कांस्टेबल ने पानी समझ कर बैटरी मिक्सचर वाटर (बैटरी में डालने वाला पानी) पी लिया। इससे वह गंभीर हो गया।
साथी कांस्टेबल उसे इलाज के लिए सरस्वतीनगर अस्प्ताल ले गए। जहां से कांस्टेबल को नागरिक अस्पताल रोहडू भेज दिया गया। रोहड़ू में प्राथमिक उपचार के बाद उसे आईजीएमसी रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार कांस्टेबल बाल कृष्ण पुलिस लाईन कैथू शिमला में तैनात था। कोरोना लाॅकडाउन के चलते कुड्डू स्थित इंटर स्टेट बैरियर पर उसकी अस्थाई डयूटी लगी थी।
इसी बीच उसने गलती से गाड़ियों की बैटरी में डाले जाने वाले पानी की बोतल को पी लिया। इसके बाद कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ी और वह उल्टी करने लगा। अचानक उसकी तबियत बिगड़ती देख साथी कांस्टेबल उसे अस्पताल ले गए।
पुष्टि करते हुए डीएसपी रोहड़ू सुनील नेगी ने बताया कि उपचार के लिए पीड़ित कांस्टेबल को रोहड़ू अस्पताल से आईजीएमसी भेजा गया है।अब तबीयत में सुधार हो रहा है।