किसानों और बागवानों के हितों से खिलवाड़ कर रही प्रदेश सरकार : कुलदीप राठौर
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-04-2021
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार किसानों और बागवानों के हितों से खिलवाड़ कर रही है।
किसानों-बागवानों की आवाज दबाने के लिए उर्वरकों, कीटनाशकों सहित खादों के मूल्य में बढ़ोतरी सोची-समझी राजनीतिक साजिश है।
सरकार ने बढ़ी हुई कीमतों को वापस नहीं लिया तो प्रदेश कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी। राठौर ने कहा कि अपनी हठधर्मिता के चलते सरकार किसानों की बात नहीं सुन रही है।
नए कृषि कानूनों में किसानों-बागवानों को एक बार फिर पूंजीपतियों के चंगुल में फंसाने का प्रयास किया जा रहा है। खाद में एकाएक 700 रुपये की वृद्धि किसानों-बागवानों की आर्थिकी पर सरकार का एक बड़ा प्रहार है।
किसानों-बागवानों को पहले ही उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिलता, ऊपर से उर्वरक, कीटनाशक, फफूंदनाशक और अन्य आवश्यक उपकरण, कार्टन आदि महंगे मिलने से किसान-बागवान हतोत्साहित हो रहे हैं।
उन्होंने सरकार से सब्सिडी के तहत खरीदे जाने वाले उपकरण भी खुले बाजार से खरीद करने की कृषकों को अनुमति देने की मांग की।