यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 13-10-2020
कांग्रेस हाईकमान ने मंडी में हुड़दंग मचाने की घटना को लेकर कड़ा संज्ञान लिया है। घटना को लेकर प्रदेश कांग्रेस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है। हाईकमान के निर्देश पर मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को तुरंत मामले की रिपोर्ट भेजने को कहा गया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार मंडी जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष की रिपोर्ट के आधार पर ही पार्टी हाईकमान अगली कार्रवाई करेगा। बताते हैं कि मंडी में सम्मेलन के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला के सामने ही हुड़दंग मचाया था।
इस पर प्रभारी शुक्ला ने कड़ा संज्ञान लिया है। इसके बाद हाईकमान ने मामले पर विस्तृत रिपोर्ट मांग ली है। मौके पर ही प्रदेश प्रभारी ने मंच से साफ कहा था कि जिसके पक्ष में नारेबाजी की जा रही है, उस नेता के नंबर बढ़ेंगे नहीं, बल्कि घट जाएंगे।
उन्होंने यह भी संकेत दिया था पार्टी में अब यह सब नहीं चलेगा। पार्टी नेताओं को एकजुट होकर आगे बढ़ना है, जिससे वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव को जीतकर पार्टी को सत्ता पर काबिज किया जा सके।