किसी के झांसे में न आएं लोग, श्रमिक बोर्ड की योजनाओं का उठाएं लाभ : नरेंद्र ठाकुर

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को ग्राम पंचायत बलोह में ग्राम पंचायत बलोह और ग्राम पंचायत कैहरवीं के गांव लपोदु के कुल 55 श्रमिकों को इंडक्शन हीटर वितरित किए। ये हीटर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को प्रदान किए

किसी के झांसे में न आएं लोग, श्रमिक बोर्ड की योजनाओं का उठाएं लाभ : नरेंद्र ठाकुर

विधायक ने कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत 55 श्रमिकों को बांटे इंडक्शन हीटर

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर    13-06-2022

विधायक नरेंद्र ठाकुर ने सोमवार को ग्राम पंचायत बलोह में ग्राम पंचायत बलोह और ग्राम पंचायत कैहरवीं के गांव लपोदु के कुल 55 श्रमिकों को इंडक्शन हीटर वितरित किए। ये हीटर हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों को प्रदान किए गए।

इस अवसर पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि समाज के समग्र विकास के लिए श्रमिक वर्ग का उत्थान बहुत ही महत्वपूर्ण है। श्रमिकों के उत्थान व उनके कल्याण के लिए प्रदेश व केंद्र सरकार ने भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड के माध्यम से कई योजनाएं चलाई हैं। 

इन योजनाओं का सीधा लाभ पात्र श्रमिकों तक पहुंचाया जा रहा है। विधायक ने श्रमिकों से आग्रह किया कि वे किसी संगठन के झांसे में न आएं और कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।

नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोविड महामारी के बावजूद केंद्र और प्रदेश सरकार ने साढे चार वर्षों में हिम केयर, सहारा, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना, जल जीवन मिशन और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित अनेकों योजनाएं आरंभ करके लोगों को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाए हैं। 

इस अवसर पर उपप्रधान गजराज, पंचायत सदस्य मीना जसवाल, सुनीता, देशराज विद्या देवी, पंजाब सिंह व कामगार कल्याण बोर्ड से पंजीकृत श्रमिक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।