खेल खेलो नशा छोड़ो संदेश के साथ नाहन में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू 

युवाओं को नशे से दूर और फिट रहने का संदेश देने के मकसद से नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

खेल खेलो नशा छोड़ो संदेश के साथ नाहन में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू 

पड़ोसी राज्यो के खिलाड़ी भी ले रहे प्रतियोगिता में हिस्सा,60 टीमें दर्ज करवा चुकी है अपनी उपस्थिति

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन      26-02-2023

युवाओं को नशे से दूर और फिट रहने का संदेश देने के मकसद से नाहन के ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब  क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैआज इस प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी विशाल वालिया द्वारा किया गया =।


खेल खेलो नशा छोड़ो खेलेंगा युवा तो नशे से दूर रहेगा युवा थीम के साथ आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में हिमाचल सहित बाहरी राज्यों की करीब 50 से 60 टीमें हिस्सा ले रही है। 

प्रतियोगिता का शुभारंभ करने पहुंचे समाजसेवी विशाल वालिया और प्रतियोगिताओं की ब्रांडअम्बेसडर बनाई गई गायिका व मॉडल कविता पुंडीर ने सिरमौर यूथ एंड स्पोर्ट्स क्लब के प्रयासों की सराहना की और कहा कि युवाओं को नशे से दूर कर खेल से जोड़ने के लिए जो प्रयास क्लब द्वारा किए जा रहे हैं वह बेहद सराहनीय है।

प्रतियोगिता के आयोजक ओपी ठाकुर  ने बताया कि प्रतियोगिता का एकमात्र उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा पड़ोसी राज्यों की टीमें भी हिस्सा ले रही है खास बात यह भी है कि बाहरी राज्यों से पहुंचने वाली टीमों के लिए यहां रहने की व्यवस्था भी आयोजकों द्वारा ही की गई है।