अंकिता नेगी - पांवटा साहिब 24-10-2021
पांवटा साहिब में करवाचौथ के शुभअवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लड़कियों के लिए क्रिकेट अकादमी शुरू हो गई है। इस अकादमी में छोटी छोटी लड़कियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पांवटा और शिलाई क्षेत्र से महिला क्रिकेट प्रेमी इस अकादमी में पहुंचे।
गौर हो कि अरुण धूमल ने महिला क्रिकेट अकादमी का पांवटा साहिब में शुभारम्भ किया था और जिसके बाद यहां पर लड़कियों के लिए ट्रायल रखे हुए थे जिसमें अधिकतर लड़कियों का अकादमी के लिए चयन हुआ है।
करवा चौथ के अवसर पर आज से क्रिकेट खेलने की कला उन्हें सिखाई जा रही है। जिला सिरमौर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने कहा कि आज खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर केक काटकर उनके जन्म दिवस को मनाया गया।
उन्होंने कहा कि पांवटा की महिला क्रिकेट अकादमी , स्कॉलर्स होम,व एमसी सेंटर सहित सराहा व राजगढ़ में भी क्रिकेट प्रेमियों ने अनुराग ठाकुर के जन्मदिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया।
अतर सिंह नेगी ने कहा कि आज से महिला क्रिकेट अकादमी शुरू हो गई है और यह बड़े हर्ष का विषय है कि लड़कियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल रहा है।
इस अवसर पर एसडीसीए जिला सिरमोर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी , गोपी सिंघटा , अश्वनी शर्मा, दानिश, पंकज शर्मा, सुमित शर्मा, प्रदीप भारद्वाज अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।