ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव के लिए किया जा रहा सेनिटाइज
प्रीति चौहान - पांवटा साहिब 08-05-2021
कोरोना महामारी के दौरान अब शहरी इलाकों समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग अलर्ट हो चुके हैं। अब ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन प्रक्रिया और सैनिटाइजेशन का कार्य भी जोरों पर है।
बता दें कि पांवटा साहिब के तहत आने वाले ग्राम पंचायत बनोर में भी आज सैनिटाइजर का छिड़काव हुआ। वहीं कुछ ही दिनों बाद अब वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
इस कार्य के लिए गांव के लोगों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। सभी लोग मिलकर बीमारी को खत्म करने के लिए आगे आ रहे हैं। ताकि संक्रमण से बचा जा सके।
ग्राम पंचायत बनोर के प्रधान कंठी राम का कहना है कि आज पूरे गांव को सेनिटाइज किया गया। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जल्द ही वैक्सीनेशन प्रक्रिया भी आरम्भ हो जाएगी।