यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 10-07-2023
तीन दिनों से हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश हो रही है , जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। आलम यह है कि हिमाचल प्रदेश में नदी नाले उफान पर है। यदि जिला सिरमौर की बात करते हैं तो जिला सिरमौर पांवटा साहिब में गिरी नदी के बीच में पांच लोग फंस गए हैं। बताते हैं कि यह लोग करीब 55 घंटों से टापू में फंसे हुए हैं। भले ही प्रशासन लगातार इन 5 लोगों के संपर्क में है , लेकिन अभी तक रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। भले ही मौके पर एसडीआरएफ के अलावा एनडीआरएफ भी पहुंच गई है , लेकिन गिरी नदी में पानी का अत्याधिक बहाव होने के चलते एनडीआरएफ ने हाथ खड़े कर दिए हैं।
साथ ही अब अंधेरा भी हो गया है जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बताते हैं कि यह पांच लोग गिरी नदी में एक स्टोन क्रशर इंसटाल कर रहे थे अचानक गिर नदी का जलस्तर बढ़ गया और यह लोग फंस गए। जानकारी के मुताबिक इनके पास 2 से 3 दिन की खाने की सामग्री मौजूद है , लेकिन जिस प्रकार भारी बारिश हो रही है और नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है उसके चलते चिंताएं और बढ़ गई है।
जानकारी के मुताबिक प्रशासन रविवार से ही इन मजदूरों के संपर्क में हैं और सोमवार को भी प्रशासन द्वारा रेस्क्यू की कोशिश की गई , लेकिन जलस्तर अधिक होने के चलते रेस्क्यू नहीं किया जा सका है। बताते हैं कि मौके पर एनडीआरएफ भी पहुंच गई है लेकिन पानी का बहाव और जल स्तर अधिक होने के चलते एनडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल रोक दिया गया है।
बताते हैं कि नदी के छोर से इन मजदूरों तक पहुंचने की दूरी लगभग 400 मीटर के करीब है , इतने लंबे स्पेन को रस्सी के जरिए पार नहीं किया जा सकता, जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। वहीं प्रशासन अब इन पांचों लोगों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी में है। एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि प्रशासन लगातार इन लोगों के संपर्क में हैं।
उन्होंने कहा कि फिलहाल यह लोग सुरक्षित है और अब एसडीआरएफ को के साथ-साथ एनडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि यदि जलस्तर नहीं घटा तो इन्हें एयरलिस्ट करने के लिए भी प्रशासन द्वारा सरकार को अवगत करवाया गया है।