गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक घायल, परवाणू-सोलन एनएच पर जाबली के पास हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नेशनल हाईवे परवाणू-सोलन पर जाबली के पास एक बंद कंटेनर हादसाग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर को चोटें आई हैं। राहगीरों द्वारा समय से निकाल लिए जाने से उसकी जान बच गई
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 18-03-2023
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में नेशनल हाईवे परवाणू-सोलन पर जाबली के पास एक बंद कंटेनर हादसाग्रस्त हो गया। हादसे में ड्राइवर को चोटें आई हैं। राहगीरों द्वारा समय से निकाल लिए जाने से उसकी जान बच गई। पुलिस ने हादसे का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर जाबली के क्रेशर मोड़ के पास हादसा हुआ। एक कंटेनर से लदा ट्रक शिमला से चंडीगढ़ जा रहा था, लेकिन मोड़ पर वह अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ता हुआ करीब 200 फीट नीचे उतर गया तथा झाड़ियों में फंस गया।
बताया जा रहा है कि सड़क पर चलते अन्य ट्रक ड्राइवरों ने ट्रक को पलटते देखा तथा घायल को बड़ी मशक्कत से निकाल कर सड़क तक पहुंचाया। चंडीगढ़ की ओर जा रहे कंटेनर को करनाल (हरियाणा) निवासी सोहन चला रहा था, जिसे एंबुलेंस 108 की सहायता से ईएसआई परवाणू ले जाया गया।