गड़बड़झाला : कांगड़ा जिला में 5826 अपात्र किसान डकार गए किसान सम्मान निधि के 7.78 करोड़
आयकरदाता भी किसान बनकर लाभांवित होते रहे, अब 3627 आयकरदाता अपात्र किसानों से दो करोड़ 82 लाख रुपये की रिकवरी होगी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-12-2022
आयकरदाता भी किसान बनकर लाभांवित होते रहे, अब 3627 आयकरदाता अपात्र किसानों से दो करोड़ 82 लाख रुपये की रिकवरी होगी। जिला कांगड़ा में प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना के तहत 5821 अपात्र किसानों ने योजना का गलत तरीके से लाभ लेकर सरकार को सात करोड़, 78 लाख, 16 हजार रुपये की चपत लगाई है।
अपात्र किसानों में 3627 आयकरदाता किसान भी शामिल हैं। इन्होंने चार करोड़ 55 लाख 84 हजार रुपये की राशि प्राप्त की है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को हुई थी, योजना के तहत पंजीकृत किसानों को प्रति वर्ष छह हजार रुपये तीन किस्तों में किसानों को प्राप्त होते हैं।
यह राशि किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होती है। ऐसे में जिले के 5826 अपात्र किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की सात करोड़, 78 लाख 16 हजार रुपये की राशि आई है। लेकिन अब अपात्र किसानों से वसूली भी शुरू हो गई है।
अभी तक 2589 अपात्र किसानों से दो करोड़ 82 लाख, 28 हजार रुपये की राशि वसूल की जा सकी है। लेकिन अभी तक चार करोड़ 95 लाख, 88 हजार रुपये की राशि वसूलनी बाकी है।
एडीएम ने जिला तहसीलदारों से बैठक की है और बैठक में तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द रिकवरी में तेजी लाएं। जिले में योजना के तहत अपात्र किसानों ने राशि ली है। कई किसानों से पैसे वसूल कर लिए हैं बाकि की वसूली जल्द होगी। तहसीलदारों को जल्द रिकवरी के निर्देश दिए गए हैं।