चांद तारे नही , एक बाप दो महीने की बेटी के लिए चांद पर बनाएगा घर

चांद तारे नही , एक बाप दो महीने की बेटी के लिए चांद पर बनाएगा घर
अपने जिगर के टुकड़े को दिया अनमाेल तोहफा , चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन
 
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली  26-03-2021
 
 पूरी दुनिया में मां बाप ही ऐसे होते हैं जो संतान के लिए अपनी खुशियां तक न्यौछार कर देते हैं। वह अपने सपनों को एक तरफ रखकर अपने बच्चों की  ख्वाहिशों को पूरा करने में लग जाते हैं। ऐसा ही कुछ किया एक पिता ने जिन्होंने अपनी 2 महीने की बेटी को चांद पर एक एकड़ जमीन का अनमोल तोहफा दिया है।
 
जी हां इस पिता ने अपनी बेटी के लिए चांद पर जमीन खरीदी है। हम बात कर रहे हैं सूरत के रहने वाले विजय कथेरिया नाम के एक बिजनेसमैन की। दो महीने पहले विजय के घर लक्ष्मी के रूप में एक बेटी ने जन्म लिया था। विजय अपनी बेटी काे दुनिया का सबसे अनमाेल तोहफा देना चाहता था।
 
काफी सोचने के बाद उन्होंने अपनी बेटी नित्या को उपहार के तौर पर चांद पर एक एकड़ जमीन खरीद कर तोहफे में दी। चांद पर जमीन खरीदने के लिए विजय ने न्यूयॉर्क इंटरनेशनल लूनार लैंड रजिस्ट्री कंपनी को ईमेल भेजा था। उनके आवेदन को कंपनी ने स्वीकार कर लिया।
 
इसके बाद कंपनी ने सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की और विजय कथेरिया को जमीन खरीदने की मंजूरी मिलने का ईमेल किया। विजय कथेरिया चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले व्यापारी हैं और उनकी बच्ची चांद पर जमीन पाने के मामले में दुनिया की सबसे कम उम्र की शख्स बन गई है जो खुद में एक रिकॉर्ड है।
 
कांच का व्यापार करने वाले विजय का कहना है कि चांद तारे तोड़कर लाने की कहावतें पूरी करने के लिए मुझे ये आइडिया सबसे अच्छा लगा। भले ही मेरी बेटी के लिए चांद तारे तोड़कर कोई न लाए लेकिन चांद पर उसका घर तो हो ही सकता है।
 
हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक दावा पेश नहीं किया गया है लेकिन सर्वे किया जा रहा है और हो सकता है कि नित्या को चांद पर जमीन की मालकिन बनने के साथ साथ एक विश्व रिकॉर्ड का भी तोहफा मिल जाए।