चुनाव हार कर भी रतन पाल ने एक विधायक की तरह किया है काम : मंगल पांडेय
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रभारी मंगल पांडेय आज अर्को द्वारे पर रहे उन्होंने सर्वप्रथम अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यालय धुंदन खंड में जा कर
जनता में सरकार, मुख्यमंत्री एवं संगठन के लिए स्नेह बड़ा है , भाजपा की जीत पक्की
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 17-10-2021
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व प्रभारी मंगल पांडेय आज अर्को द्वारे पर रहे उन्होंने सर्वप्रथम अर्की विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कार्यालय धुंदन खंड में जा कर कार्यकर्ताओं से एक बैठक की।
इन बैठकों में प्रदेश सरकार में मंत्री वीरेंद्र कंवर, बलबीर चौहान, पवन राणा, ओम प्रकाश गौतम, श्रितमी भूमनेश्वरी,रमेश ठाकुर, श्री रावत, राकेश ठाकुर, पवन चौधरी, संत राम एवं जय देव उपस्थित रहे।
मंगल पांडेय ने कुहर पंचायत के चौरटू में बैठक को संबोधित करते हुए कहा भाजपा इस चुनावी युद्ध के लिए तैयार, हमारी पार्टी को बैठकों से बल मिलता है और सभी क्षेत्रों में अच्छी बैठके हो रही है।
उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को मतदान है और इस बार चुनावी नतीजे भाजपा के पक्ष में आने वाले है। उन्होंने कहा कि मेरा हिमाचल से काफी लगाव है और उम्मीदवार से भी , कार्यकर्ताओं से मिलने का मन कर रहा तो हिमाचल आगया मुझसे रहा नहीं गया। पांडेय ने कहा 4 साल पूर्व में जो कसर चुनाव जीतने में रह गई था उसे इस बार पूरा करना है।
अर्की की जनता ने पिछले चुनाव में भी हम सब को भरपूर प्यार दिया था और इस बार जनता में भाजपा के लिए ज़्यादा प्यार है। 2017 की कमी को इस बार हमने ठीक करना है। इस बार पहले से ज़्यादा वोट भाजपा को मिलेगा यह मुझे विश्वास है।
उन्होंने कहा कि हमारा उम्मीदवार हर कार्यकर्ता है , हर त्रिदेव में हमारा उम्मीदवार है हम सब मिलकर इस चुनाव को लड़ रहे है। हमारा कार्यकर्ता जन जन से घर घर संपर्क करेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा योजना के साथ चुनाव लड़ेगी जिससे भाजपा की जीत इस बार पक्की होगी।