चीन से सटी हिमाचल सीमा में राफेल ने उड़ान भरनी की शुरू 

चीन से सटी हिमाचल सीमा में राफेल ने उड़ान भरनी की शुरू 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   11-08-2020

 

चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के साथ हुए भारतीय सेना के टकराव के बाद से वास्तविक नियंत्रण रेखा पर बढ़ते तनाव के बीच भारतीय वायुसेना ने लद्दाख से सटे हिमाचल के आसमान को अपना ट्रेनिंग ग्राउंड बना लिया है। 

पिछले एक महीने से हिमाचल के आसमान में अपाचे, चिनूक और मिग जैसे युद्धक व मालवाहक हवाई जहाजों के बाद अब राफेल ने भी उड़ान भरना शुरू कर दिया है। 

पिछले कुछ दिन से लद्दाख से लगते लाहौल-स्पीति के आसमान में कई बार राफेल मंडराते देखे गए हैं। बताया जा रहा है कि चूंकि इस इलाके के हालात काफी हद तक लेह लद्दाख से मिलते हैं।

साथ ही यह इलाका जून में चीनी सेना के हेलीकॉप्टरों की घुसपैठ के बाद से संवेदनशील हो गया है, ऐसे में वायुसेना ने इस पूरे क्षेत्र की वायु सीमा पर अपनी गश्त बढ़ा दी है। 

चूंकि इस इलाके के दूसरी तरफ चीन ने अपनी जमीन पर अंतरराष्टरीय सीमा के नजदीक तक सड़कों का जाल बिछा लिया है। इसलिए भारत अब इस पूरे क्षेत्र में हिमाचल के किन्नौर और लाहौल-स्पीति से लेकर लेह-लद्दाख तक निगरानी बढ़ाने में जुटा है। 

सूत्रों का कहना है कि दो अपाचे हेलीकाप्टर हिमाचल के एक सैन्य ठिकाने पर तैनात किए हैं, ताकि आपात स्थिति में दुश्मन को करारा जवाब दिया जा सके। फिलहाल वायुसेना मामले में कुछ भी आधिकारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है।