चार साल की मासूम पर गिरी चट्टान ,अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत
यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 01-06-2020
हिमाचल के चंबा जिले में ननिहाल में बच्चों के साथ घर के साथ खेत में खेल रही चार साल की मासूम की चट्टान के नीचे दबने से मौत हो गई। भरमौर की उलांसा पंचायत में सोमवार सुबह नौ बजे यह हादसा हुआ।
बच्ची के साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने भागकर अपनी जान बचाई और परिजनों को हादसे की सूचना दी। परिजन घायल बच्ची को तुरंत भरमौर अस्पताल ले गए।
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। वहीं, तहसीलदार भरमौर ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की है।
पुलिस के मुताबिक चार साल की बच्ची ननिहाल आई थी। शीतल कुमारी पुत्री प्रवीण कुमार साडू तहसील भरमौर के निवासी थी। सोमवार को वह घर के साथ लगते खेत में बच्चों के साथ खेल रही थी। ऐसे में बीते दिनों से हो रही बारिश के कारण फिसलकर आई एक चट्टान के नीचे दब गई।
परिजन बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दे दिया। डीएसपी चंबा अजय शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उधर, विधायक जियालाल कपूर ने इस हादसे पर दुख जताया है और प्रभावित परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।