चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार का 19वा वार्षिक अधिवेशन 17 अप्रैल को कुपवी

चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार का 19वा वार्षिक अधिवेशन तीन साल बाद 17 अप्रैल को कुपवी मे होने जा रहा है

चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार का 19वा वार्षिक अधिवेशन 17 अप्रैल को कुपवी
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई  13-04-2022
 
चूड़ेश्वर सेवा समिति चूडधार का 19वा वार्षिक अधिवेशन तीन साल बाद 17 अप्रैल को कुपवी मे होने जा रहा है जिसमे चूडेश्वर सेवा समिति के सभी  ईकाइयो के  सदस्यो को आमन्त्रित किया गया है। चूडेश्वर सेवा समिति चूडधार के महासचिव ग्यार सिंह नेगी ने बताया है कि तीन साल बाद होने वाले इस वार्षिक अधिवेशन मे चूडधार मे पिछले तीन वर्षो के कार्यो की समीक्षा तथा आगामी गतिविधियों पर चर्चा व सुझाव पर विचार - विमर्श  के बाद श्रद्धालुओ को दोबारा भण्डारा शुरू करने पर निर्णय लिये जाने है।
 
साथ ही विगत तीन वर्षों के सभी इकाइयों के आजीवन सदस्यों को सम्मानित किया जायेगा। सभी इकाइयों के आजीवन सदस्य इस अधिवेशन में अवश्य पधारें। साथ ही 16 अप्रैल 2022 की शाम 7 बजे से 9 बजे तक केन्द्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है
 
जिसमे केन्द्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों के साथ सलाहकार परिषद के सम्मानीय सदस्य व सभी उप-समितियों के अध्यक्ष व सचिव को भी आमंत्रित किया गया है।