जेईई एडवांस में करियर अकादमी के छात्रों ने मारी बाजी
यंगवार्ता न्यूज़ . नाहन 05-10-2020
इस वर्ष भारत मे 1118 673 विद्यार्थीओ ने जेईई मैन्स की परीक्षा मे भाग लिया था। जिनमे से 150838 विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा के पात्र बने। इन विद्यार्थीओ मे से 43204 ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया। वर्तमान समय मे आईआईटी मे 11232 विद्यार्थी एडमिशन ले सकते है।
जिसमे से करियर अकादमी के तीन छात्रों प्रशांत ठाकुर , अंकित चौहान और सौरव ने जेईई एडवांस की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। प्रशांत ठाकुर ने 8258 ( एआईआर ) वा रैंकए सौरव ने 8236 (एआईआर ) वा रैंक व अंकित चौहान ने अपने वर्ग मे 2304 ( एआईआर ) वा रैंक प्राप्त कर अपना व करियर अकादमी का नाम रोशन किया है।
करियर अकादमी के 14 छात्रों ने जेईई मैन्स की परीक्षा को क्वालीफाई किया थाए जिसमे प्रशांत ठाकुर ने 99ए सौरव ने 97 व अंकित चौहान ने 90 प्रतिशकत प्राप्त कर जेईई एडवांस परीक्षा के पात्र बन इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया।
इन विद्यार्थियों ने बिना कोई वर्ष गवाए करियर अकादमी से ही कोचिंग प्राप्त कर अपने सपनो को साकार किया है . इस अवसर पर करियर अकादमी के चेयरमैन एसएस राठी , समन्वयक मनोज राठी व ललित राठी और विद्यालय की प्रधानाचार्य विजय चौहान ने सभी छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।