जान हथेली पर रख कर नदी पार करते है छछेती के ग्रामीण, आज भी नहीं है सड़क सुविधा....
यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 04-09-2020
जिला सिरमौर के रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की छछेती पंचायत के क्यारी गांव के लोगों की सड़क की मांग की तरफ पिछले 20 साल से सरकार लगातार नजरंदाज कर रही है।
दो दशक पूर्व इस गांव के लिए ददाहू से नाडी तक सड़क निर्माण कार्य शुरू तो हुआ, मगर खाली-अच्छोंन गांव के बाद का काम पिछले 20 साल से ठप है। क्यारी, डाडुवा व काइला गांव आज भी रोड से नहीं जुड़ पाए।
ग्रामवासियों को बरसात के चार महीने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। एक तरफ गिरी नदी पूरे उफान पर होती है तो दूसरी तरफ खाला व गिरती हुई ढांग है।
स्कूल के बच्चों को भी जान हथेली पर रखकर जाना होता है, हालांकि इस बार छात्र कोरोना की वजह से बच गए। बीमार अथवा मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए या तो उफनती नदी पार करनी पड़ती है या फिर ढांक से जान जोखिम मे डालकर जाना पड़ता है।
पिछले साल भी दो लोगों की उफनती गिरी नदी मे बह कर मौत हो गई थी तथा ग्रामिणो के अनुसार उनके शव अब तक नहीं मिल पाए है।