जिलावासियों को अपने मताधिकार के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता : डॉ परूथी
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 25-01-2021
जिला सिरमौर के मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति और अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। यह वाक्य उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने 11वें जिला स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एसएफडीए हॉल नाहन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कही।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हाल ही में सम्पन्न चुनाव के दौरान कई मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग करते समय काफी गलतियां की है।
जिसकी वजह से उनके मत सही उम्मीदवार के चयन में काम नहीं आया। इसके अतिरिक्त कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में नहीं पाए गए। निर्वाचन विभाग हर वर्ष नए उम्मीदवारों के नाम सूची में रखते है और कई मतदाताओं के नाम किन्हीं कारणों से सूची से हटाया जाता है।
इस कार्य के पूर्ण होने पर विभाग जन साधारण को अखबार, टेलीविजन न्यूज के माध्यम से मतदाता सूची में नाम की पूष्टि करने का आग्रह करता है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है समय-समय पर अपने नाम की पुष्टि मतदाता सूची में आवश्य करें ताकि चुनाव के दौरान उनके नाम मतदाता सूची में हो और वह योग्य उम्मीदवार को चुनने में भागीदारी सुनिश्चित कर सके।
उपायुक्त ने बताया कि गत वर्ष जिला सिरमौर का नाम 3 बार राष्ट्रीय स्तर पर उभरा है जिसमें बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं, पालीब्रिक्स द्वारा प्लास्टिक का निष्पादन कर पर्यावरण को स्वच्छ करने के लिए 10 शीर्ष जिलों में अपना नाम बनाने में कामयाबी हासिल की और प्रधानमंत्री कार्यालय में बन रहे कॉफी टेबल बुक में भी पॉलीब्रिक्स संकल्पना को सूची में शामिल किया गया है जोकि सिरमौर के लिए गर्व की बात है।
मतदाता दिवस के अवसर पर उपायुक्त सिरमौर ने मतदाता सूची में शामिल नए लोगों को फोटोयुक्त पहचान पत्र मौके पर भेंट किए जिसमंे दिक्षा शर्मा, साजिया, मोहम्मद अरहन, तनिका, जोरावर, शिवान्श, चिराग, इशिका, मयंक शामिल है।
इस अवसर पर एलइडी स्क्रीन के माध्यम से मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा का संदेश भी हॉल में बैठे सभी अधिकारियों व नवनिर्वाचित सदस्यों को दिखाया गया और उपायुक्त सिरमौर ने सभी को लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने व स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिूपर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म जाति वर्ग समुदाए भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बारे में शपथ दिलाई।
इससे पूर्व नायब तहसीदार गोपी चंद डोगरा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए निर्वाचन विभाग के प्रमुख कार्यों के बारे में जानकारी सांझा की और शिक्षाविद्व सुरेश जोशी ने हिमाचल के स्वर्णीम 50 वर्षों में हिमाचल के विकास का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
इस मौके पर जिला भाजपा अध्यक्ष विनय गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्षा श्यामा पुण्डिर, सहायक आयुक्त विवेक शर्मा, एसडीएम नाहन रजनेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0के0के0पराशर, तहसीलदार निर्वाचन राजेश सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहेे।