जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में लहराया मिशन स्कूल का परचम , सात स्वर्ण के साथ जीते 21 पदक 

जिला स्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में लहराया मिशन स्कूल का परचम , सात स्वर्ण के साथ जीते 21 पदक 

अंकिता नेगी - पांवटा साहिब  25-10-2021


पांवटा साहिब में आयोजित हो रही एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के करीब 450 प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्ग के अनुसार कुल 70 प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया।

वहीं गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए कुल 7 स्वर्ण के साथ 21 पदक के नाम किए। विद्यालय के छात्र शौर्य ने 100 मीटर 600 मीटर में स्वर्ण, जसलीन कौर लॉन्ग जंप में स्वर्ण, 600 मीटर में द्वितीय, आरव चंद्रा ने लॉन्ग जंप में, सतविंदर कौर ने 200 मीटर में, सारांश ने 200 मीटर में, बानीप्रीत कौर ने 3000 मीटर में स्वर्ण जीता।

जबकि हरमनप्रीत कौर ने 800 मीटर में द्वितीय और 400 में तृतीय पायल बेदी ने, 100 मीटर, 200 मीटर में गुरलीन कौर ने, 400 मीटर ने अयान अली ने, 600 मीटर में उज्जवल ने, शॉटपुट में सुप्रीत कौर ने, 1500 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रधानाचार्य दविंदर कौर साहनी ने बच्चों को शाबाशी दी एवं विद्यालय के डायरेक्टर बीएस सैनी ने बच्चों को एवं उनके परिजनों को बधाई दी।

इनके प्रशिक्षक गुरनाम सिंह बंगा एवं दीदार सिंह को भी बधाई दी। भविष्य के लिए और मेहनत कर और अच्छे परिणामों के लिए शुभकामनाएं दी