जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया समेत पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी की ‘फीडबैक यूनिट’ से जुड़े जासूसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज

जासूसी मामले में मनीष सिसोदिया समेत पर सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली     17-03-2023

केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आम आदमी पार्टी की ‘फीडबैक यूनिट’ से जुड़े जासूसी मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत सात लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस नई एफआईआर में सीएम अरविंद केजरीवाल के सलाहकार का भी नाम शामिल है। 

सीबीआई की सिसोदिया पर यह दूसरी एफआईआर है। आरोप है कि आम आदमी पार्टी ने साल 2016 के आसपास एक फीडबैक यूनिट तैयार की थी। इस फीडबैक यूनिट से कई लोगों की जासूसी की गई। यह भी आरोप है कि इस यूनिट में भर्ती के लिए केंद्र सरकार से परमिशन नहीं ली गई थी।