जहरीली शराब कांड : नालागढ़ के गुज्जर हट्टी में जंगल के बीच चल रही थी  अवैध शराब फैक्टरी 

औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत गुज्जर हट्टी में जंगल के बीचों बीच चल रही एक अवैध शराब फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है।

जहरीली शराब कांड : नालागढ़ के गुज्जर हट्टी में जंगल के बीच चल रही थी  अवैध शराब फैक्टरी 

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन   23-01-2022

औद्योगिक कस्बे नालागढ़ के तहत गुज्जर हट्टी में जंगल के बीचों बीच चल रही एक अवैध शराब फैक्टरी का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस अवैध फैक्ट्री के तार सुंदरनगर में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले से भी जुड़े हैं।

दरअसल जहरीली शराब के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े मुख्य सरगना से पूछताछ के दौरान ही गुज्जर हट्टी के नाल जंगल में चल रहे इस अवैध बॉटलिंग प्लांट के बारे में खुलासा हुआ। देर रात सूचना मिलने के तुरंत बाद नालागढ़ पुलिस ने इस प्लांट में दबिश दी और करीब 4500 खाली बोतलें, 40 ड्रम, 47 खाली वीआरवी अंकित कार्टन सहित अन्य सामग्री बरामद की है।

इसके अलावा 188 बोतलें चंडीगढ़ मार्का रम व 10 बोतलें वीआरवी संतरा शराब की भी पुलिस ने कब्जे में ली हैं। बताया जा रहा है कि अरसे से यहां अवैध शराब का उत्पादन किया जा रहा था, लेकिन गत रात जब पुलिस ने दबिश दी, तो प्लांट पर ताला लगा था, शराब के इस अवैध बॉटलिंग प्लांट में दो स्थानीय लोगों की संलिप्तता भी पाई गई है। 

पुलिस ने आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी जोंघो को सूचना मिली कि गुजर हट्टी (नालागढ़) के पास जंगल में किराए के भवन में शराब का अवैध उत्पादन किया जाता है और इस जंगल में अवैध बॉटलिंग प्लांट होने का अंदेशा है, जिस पर जोंघों चौकी में एएसआई हरजीत सिंह, मुख्य आरक्षी दीवान चंद की अगुवाई में सुरेश कुमार, नरेंद्र व परमजीत ने नाल (गुज्जर हट्टी) के जंगल सुनसान जगह पर बनी एक बिल्डिंग में दबिश दी।

पड़ताल की तो पता चला कि इस भवन में शराब का अवैध बॉटलिंग प्लांट चलाया जा रहा है। पुलिस कर्मियों ने गेट का ताला तोड़ा और भीतर से भारी मात्रा में शराब की बॉटलिंग में इस्तेमाल की जा रही सामग्री बरामद की है। पुलिस ने मौके से 40 खाली ड्रम व 26 बोरियों में भरी शराब की 4500 बोतलें, 47 कार्टन जिन पर वीआरवी अंकित था सहित 43 बंडल बोतल पैकिंग के स्टीकर की बरामद की।

इसके अलावा पुलिस ने मौके से 16 पेटी ट्रिपल एक्स रम चंडीगढ़ मार्का व दस बोतलें वीआरवी संतरा भी कब्जे में ली हैं। जांच में सामने आया है कि गुज्जर हट्टी के नाल जंगल में बना यह भवन करीब छह महीने पहले राम प्रकाश ने किसी व्यक्ति को किराए पर दिया था, जो कि अब फरार है।

बता दें कि सुंदरनगर जहरीली शराब के मामले में पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी गोरू ने पुलिस पूछताछ के दौरान गुज्जर हट्टी में इस अवैध बॉटलिंग प्लांट का खुलासा किया था, जिसके अंतर्गत पुलिस जिला बद्दी प्रशासन ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और शराब के इस अवैध बॉटलिंग प्लांट का पर्दाफाश हुआ।

इस अवैध फैक्टरी के संचालक समेत दो संदिग्ध फिलहाल पुलिस के राडार पर हैं, जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। फिलहाल दोनों संदिग्ध 19 जनवरी से फरार हैं। एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब की अवैध फैक्टरी से भारी मात्रा में शराब की बॉटलिंग की सामग्री बरामद की है।

इस मामले में कुछ लोग राडार पर है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आबकारी अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। वहीं पुलिस का दावा है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्त में होंगे और बीबीएन में अवैध शराब के कारोबार में सक्रिय गिरोह भी बेनकाब होगा।