जो बाइडेन अमरीका के नए महामहीम , व्हाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू

जो बाइडेन अमरीका के नए महामहीम , व्हाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू

न्यूज़ एजेंसी - वाशिंगटन  08-11-2020

अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन ने जीत दर्ज की है। वह अमरीका के 46वें राष्ट्रपति होंगे। अमरीका के बड़े मीडिया आउटलेट्स ने तीन नवंबर को हुए चुनाव में बाइडेन को विजेता बताया है। इसके साथ ही भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति बनने जा रही हैं। एसोसिएटेड प्रेस के अलावा सीएनएन और एनबीसी न्यूज ने उन्हें विजेता घोषित किया है।

अमरीका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के नतीजों के इंतजार के बीच डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की टीम ने व्हाइट हाउस के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमरीका के विभिन्न राज्यों में अभी मतगणना जारी है, लेकिन लंबे समय से बाइडेन के करीबी टेड कौफमैन बाइडेन की जीत की सूरत में सरकार गठन की कवायद में जुट गए हैं। बाइडेन की टीम अब जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है। 

--