सोलन जिला से झारखण्ड के धनबाद भेजे 829 व्यक्ति : विवेक चन्देल
यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 26-05-2020
कोविड-19 के खतरे के दृष्टिगत हरियाणा के कालका से आज हिमाचल के सोलन जिला से झारखण्ड राज्य के निवासियों को विशेष श्रमिक रेलगाड़ी के माध्यम से वापिस उनके प्रदेश भेजा गया।
अतिरिक्त उपायुक्त सोलन विवेक चन्देल की अगुवाई में झारखण्ड के कुल 829 व्यक्तियों को कालका रेलवे स्टेशन से धनबाद के लिए रेलगाड़ी के द्वारा भेजा गया।
उन्होंने कहा कि इन 829 व्यक्तियों में 780 व्यक्ति बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र से, 28 व्यक्ति परवाणु से, 13 व्यक्ति सोलन से तथा 08 व्यक्ति कण्डाघाट से धनबाद के लिए रवाना किए गए।
उन्होंने कहा कि इन सभी यात्रियों को प्रदेश पथ परिवहन निगम की बसों द्वारा सोशल डिस्टेन्सिग सहित अन्य नियमों की पालना करते हुए कालका पंहुचाया गया।
विवेक चन्देल ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत जिला प्रशासन यह सुनिश्चित बना रहा है कि लोग बिना किसी परेशानी एवं भय के अपने घर तक सुरक्षित पंहुचें। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी स्तरों पर व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे हैं।
इस समय में जन-जन के सहयोग से समाज के सभी वर्गों की समस्याओं को विनम्रता के साथ समय पर हल करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने प्रदेश सरकार के निर्देशानुरूप आवागमन करने वाले व्यक्तियों के लिए व्यापक इन्तज़ाम किए हैं।
उन्होंने कहा कि सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप पूरी जांच के उपरान्त ही रवाना किया जा रहा है। उन्होेंने आशा जताई कि सभी सकुशल अपने घर पंहुचेंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कालका से ही 26 मई, 2020 को उत्तर प्रदेश के मऊ तथा 28 मई, 2020 को फैजाबाद के लिए श्रमिक ट्रेन रवाना होगी। इन रेलगाड़ियों में जाने के लिए प्रदेश स्तर पर सम्बन्धित नोडल अधिकरियों के माध्यम से पंजीकरण करवाया जा सकता है।
इस अवसर पर उपमण्डलाधिकारी सोलन रोहित राठौर, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ प्रशान्त देष्टा, सहायक आयुक्त परवाणु विक्रम नेगी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुरेश सिंघा, हिमाचल प्रशासनिक सेवा के परिवीक्षाधीन अधिकारी संकल्प गौतम, जिला खनन अधिकारी कुलभूषण सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।