टेक्सी चालकों पर मंडराया कोरोना संकट,बॉर्डर खोलने की उठाई मांग  

टेक्सी चालकों पर मंडराया कोरोना संकट,बॉर्डर खोलने की उठाई मांग  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब   07-06-2021

संपूर्ण प्रदेश भर में कोरोना को तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है।  जिसके चलते बस सहित रिक्शों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है। जिससे टेक्सी चालकों पर भी गहरा संकट मंडराने लगा है ।

पांवटा साहिब में टेक्सी चालकों के ऊपर अब आर्थिकी के संकट के बादल छाने लगे हैं। उनका कहना है कि या तो लोकडाउन खोल दिया जाए या फिर बॉर्डर को खोल दिया जाए ।

टेक्सी चालकों का कहना है कि सरकार समस्या का समाधान करें।घर चलाना मुश्किल हो रहा है और कमाई का एकमात्र साधन टेक्सी है।

जिससे सारा खर्चा चलता है। इस समय महंगाई के साथ साथ हमे भी किराया बढ़ाना पड़ रहा है। जिससे हमारी सवारियों को काफी मुश्किलें आ रही हैं ।