डाक विभाग के माध्यम से श्रद्धालुओं को अब घर द्वार  मिलेगा वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद 

डाक विभाग के माध्यम से श्रद्धालुओं को अब घर द्वार  मिलेगा वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद 

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर   08-01-2021

कोरोना महामारी के चलते शक्तिपीठ माता वैष्णो देवी के मंदिर जाने से वंचित रहने वाले श्रद्धालुओं को अब मंदिर का प्रसाद डाक विभाग के माध्यम से घर द्वार मिलेगा।

डाकिया लोगों के आर्डर किए गए पैकेट बंद प्रसाद को घर पर आकर देगा। ऑनलाइन प्रसाद आर्डर करने की सुविधा मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं को दी है।

मंदिर की वेबसाइट पर प्रसाद आर्डर कर श्रद्धालु इसका ऑनलाइन भुगतान कर अपनी आर्डर की गई मात्रा मंगवा सकते हैं। बता दें कि प्रदेश में माता चिंतपूर्णी मंदिर के प्रसाद को ऑनलाइन मंगवाने की सुविधा भक्तों को दी गई है।

प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों से लोग कोरोना महामारी के चलते हर साल की भांति इस साल मंदिर नहीं जा पाए या मंदिर जाने से परहेज कर रहे हैं। ऐसे में इस बार प्रसाद घर पर पहुंचाने का निर्णय मंदिर और डाक विभाग ने लिया।

हालांकि प्रदेश में बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध और नैना देवी माता मंदिर के प्रसाद को भी डाक विभाग के माध्यम से ऑनलाइन भेजने का प्रस्ताव विभाग ने दिया था, लेकिन मंदिर प्रबंधन की ओर से इसे स्वीकृत नहीं किया गया। 

प्रवर अधीक्षक डाक विभाग मंडल हमीरपुर आरके चौधरी ने कहा कि चिंतपूर्णी मंदिर की भांति मां वैष्णो देवी से भी भक्त ऑनलाइन प्रसाद मंगवा सकते हैं। डाक विभाग का डाकिया घर द्वार प्रसाद पहुंचाएगा।