ड्रॉप ऑफ होप ग्रुप ने शमशेर स्कूल नाहन में लगाया ब्लड ग्रुप जांच शिविर

ड्रॉप्स ऑफ होप ग्रुप द्वारा शमशेर स्कूल नाहन में एक ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा किया

ड्रॉप ऑफ होप ग्रुप ने शमशेर स्कूल नाहन में लगाया ब्लड ग्रुप जांच शिविर
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  07-06-2023

ड्रॉप्स ऑफ होप ग्रुप द्वारा शमशेर स्कूल नाहन में एक ब्लड ग्रुप जांच शिविर का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ माननीय मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा किया गया। 
 
 
इस उपलक्ष पर शमशेर स्कूल के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान, एसएमसी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, व्यवसायी और समाज सेवक अखिल माहेश्वरी , ड्रॉप्स ऑफ होप ग्रुप के संचालक ईशान राव और इसके अलावा ग्रुप के अन्य सदस्य अमर भारद्वाज, नीतीश शर्मा, अंकित बंसल, मृणाल अरोरा, आशीष, अर्जुन, मुकेश,विजय, वसीम, राहुल, मिलन, नवीन, विक्की नौटियाल, रमन आदि मौजूद रहे। 
 
 
मुख्य अतिथि ने ग्रुप के इस प्रयास की सराहना की और कहा की हम सभी को अपने खून के ग्रुप का पता होना चाहिए ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिस ग्रुप के रक्त की आवश्यकता हो उस ग्रुप का प्रबंध किया जा सके। उन्होंने स्कूल के बच्चों से यह भी अपील करें कि वह नशे से दूर रहें और अपने रक्त में कोई भी मिलावट ना करें। 
 
 
ग्रुप के संचालक ईशान राव ने इस शिविर को सफल बनाने और सहयोग के लिए स्वास्थ्य विभाग , शिक्षा विभाग , शमशेर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक और ग्रुप के सभी साथियों को आभार प्रकट किया और कहा की इस शिविर का मुख्य उद्देश्य अपने ब्लड ग्रुप का पता करना और सभी में ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूक करना  हैं।  इस शिविर के दौरान स्कूल के छात्रों के अलावा आम जनमानस ने अपने ब्लड ग्रुप का पता लगाया और लगभग 160 ने जांच कराई।