तीन अक्टूबर को अटल टनल के उद्घाटन के लिए आएंगे नरेंद्र मोदी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 21-09-2020
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अटल टनल रोहतांग का तीन अक्तूबर को लोकार्पण करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केलांग में भी एक रात रुक सकते हैं। पीएम की सुरक्षा का जायजा लेने एसपीजी की टीम मंगलवार को लाहौल पहुंच सकती है।
पीएम दौरे की तैयारियों का जायजा लेने खुद सीएम जयराम ठाकुर बुधवार को हेलीकॉप्टर से लाहौल पहुंचेंगे। केलांग में सरकारी अधिकारियों से मिलने के बाद सीएम सड़क मार्ग से होते हुए टनल से मनाली जाएंगे।
तकनीकी शिक्षा, आईटी एवं जनजातीय विकास मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा ने बताया कि पीएम मोदी एक रात केलांग में रुक सकते हैं। इसके लिए प्रशासन, पर्यटन विभाग के होटल समेत सभी सरकारी रेस्ट हाउस और कुछ निजी होटलों को बुक किया जा रहा है।
मारकंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री जनता को संबोधित भी कर सकते हैं। सोलंगनाला, धुंधी में साउथ पोर्टल और सिस्सू में नॉर्थ पोर्टल में से किसी एक स्थल को एसपीजी पीएम की जनसभा के लिए फाइनल करेगी।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन अक्तूबर को अटल टनल रोहतांग के उद्घाटन के लिए आने का कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। इस बारे में उन्होंने राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भी चर्चा की है।
सीएम ने राजभवन में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि पीएम तीन अक्तूबर को पहले मनाली आएंगे, उसके बाद लाहौल जाएंगे। पहले प्रधानमंत्री का सितंबर अंत में आने का कार्यक्रम था, मगर अब पीएमओ ने तीन अक्तूबर को आने की मंजूरी दी है। हालांकि, यह भी पीएम का संभावित कार्यक्रम ही है।