तीन आईएएस देखेंगे हिमाचल के कर्मचारियों की ट्रांसफर, सीएम सुक्खू ने अफसरों को सौंपा कार्य
हिमाचल सरकार ने सीएम कार्यालय में तीन अधिकारियों को ट्रांसफर से जुड़े काम बांट दिए हैं। सरकार ने आईएएस, एचएएस, शिक्षकों और अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादलों से जुड़े मामले देखने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 03-01-2023
हिमाचल सरकार ने सीएम कार्यालय में तीन अधिकारियों को ट्रांसफर से जुड़े काम बांट दिए हैं। सरकार ने आईएएस, एचएएस, शिक्षकों और अन्य विभागों के कर्मचारियों के तबादलों से जुड़े मामले देखने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय के तीन अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। इसके लिए बाकायदा आदेश जारी किए गए हैं, जो तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।
इसमें आईएएस अधिकारी एवं मुख्यमंत्री के विशेष सचिव गृह व सतर्कता तथा निदेशक विजिलेंस राजेश्वर गोयल आईएएस और एचएएस अधिकारियों के तबादलों से संबंधित मामलों को देखेंगे। मुख्यमंत्री के ओएसडी एवं सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गोपाल शर्मा शिक्षा विभाग से संबंधित मामलों को देखेंगे।
आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री से विशेष निजी सचिव और विशेष सचिव विवेक भाटिया आईएएस और एचएएस अधिकारियों और शिक्षा विभाग के तबादलों के अलावा अन्य मामलों को देखेंगे। इस वर्किंग से जहां फाइलों का निपटारा जल्द हो सकेगा, वहीं ट्रांसफर से संबंधित कामकाज में पारदर्शिता आएगी।वहीं सरकार के इस फैसले से लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी।
खासकर उनको जिन्हें ट्रांसफर के सिलसिले में बार-बार सचिवालय आना पड़ता है। सरकार द्वारा संबंधित अधिकारियों को ट्रांसफर से जुड़े मामलों का बंटवारा करने के बाद कर्मचारियों और अधिकारियों को सहूलियत होगी और उनके ट्रांसफर से जुड़े मामलों का निपटारा जल्दी हो सकेगा। इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव ट्रांसफर से जुड़े मामलों को देखते थे।
उनके काम की व्यस्तता के चलते कई बार ट्रांसफर से जुड़े मामलों में अधिक समय लग जाता था। इससे कर्मचारियों और अधिकारियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। अब काम को आसान बनाने के लिए और ट्रांसफर से जुड़े मामलों में तेजी लाने के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में 3 अधिकारियों को काम बांट दिया गया है।