तीन सड़क हादसों में पांच साल के बच्चे सहित आठ लोगों की मौत

तीन सड़क हादसों में पांच साल के बच्चे सहित आठ लोगों की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  08-11-2020

हिमाचल प्रदेश में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन परिवारों के आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक पांच साल के बच्चे समेत दो लोग घायल हो गए। एक हादसा शिमला से सटे जुन्गा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बलोग में शनिवार देर रात हुआ, जिसमें जीजा और दो सालों की मौत हो गई। बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर संडोली के समीप दूसरे सड़क हादसे में एक ट्राले के चपेट में आने से एक प्रवासी महिला व उसकी बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

तीसरे सड़क हादसे में बद्दी-बरोटीवाला मार्ग पर झाड़माजरी के पास एक टैंकर की चपेट में कार के आने से दो महिलाओं और उनके भतीजे कार चालक की मौत हो गई। शिमला के ढली थाना पुलिस के अनुसार शिमला के जुन्गा में शनिवार देर रात साढ़े ग्यारह बजे अनियंत्रित पिकअप 600 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। कार में राजेश (21), प्रमोद (25) गांव डुबलू और गोविंद (30) गांव कुफटू ने घटनास्थल पर दम तोड़ दिया।

हादसे में घायल रविकांत (24) निवासी डुबलू को अस्पताल में भर्ती किया गया है। एएसपी सिटी प्रवीर ठाकुर ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं। उधर, दूसरे हादसे में रविवार अपराह्न तीन बजे बद्दी-नालागढ़ मार्ग पर संडोली के समीप एक ट्राले की चपेट में आने से एक प्रवासी महिला और उसकी बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला का पति धर्मेंद्र और उसकी दूसरी बेटी घायल हो गए हैं।

घायलों को नालागढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्राला चालक मौके से भाग निकला। बिहार के जिला सारन के तहसील जलामपुर के बगरा का रहने वाला धर्मेंद्र बाइक पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चियों के साथ नालागढ़ से बद्दी की ओर आ रहा था। तभी पीछे से आ रहे ट्राले ने उन्हें टक्कर मार दी। डीएसपी नवदीप सिंह ने घटना की पुष्टि की है।