दशमेश रोटी बैंक ने 40 जरूरतमंद परिवारों को बांटा राशन
समाज सेवा में अग्रणी दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा स्थापित दशमेश रोटी बैंक ने जरुरतमन्द परिवारों की मदद को लेकर हाथ बढ़ाएं है। आज नाहन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश स्थान साहिब में दशमेश रोटी बैंक नेदिव्यांग, विधवा महिलाओं समेत 40 जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया
पिछले 5 सालों से लगातार समाज सेवा में अहम भूमिका निभा रहा दशमेश रोटी बैंक
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 17-12-2022
समाज सेवा में अग्रणी दशमेश सेवा सोसायटी नाहन द्वारा स्थापित दशमेश रोटी बैंक ने जरुरतमन्द परिवारों की मदद को लेकर हाथ बढ़ाएं है। आज नाहन के ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश स्थान साहिब में दशमेश रोटी बैंक नेदिव्यांग, विधवा महिलाओं समेत 40 जरूरतमंद परिवारों को महीने भर का राशन वितरित किया है।
यह कार्य पिछले करीब 5 सालों से निरंतर जारी है। प्रत्येक माह दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से निर्धन परिवारों को राशन वितरित किया जाता है। दशमेश रोटी बैंक के अध्यक्ष सर्वजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दशमेश रोटी बैंक पिछले करीब 5 सालों से लगातार जरूरतमंद निर्धन दिव्यांगए विधवा व कुपोषण का शिकार हुए बच्चों समेत जरूरतमंद परिवारों को मदद पहुंचाने का कार्य कर रहा है।
उन्होंने बताया कि आज नाहन में करीब 40 परिवार को महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया गया हैं। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन में आने का मुख्य मकसद समाज सेवा है। अगर भगवान की प्राप्ति चाहते हैं तो सभी को ऐसे निर्धन जरूरतमंद परिवारों की आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए क्योंकि हमें भगवान इन्हीं जरूरतमंद लोगों में मिलते हैं।
भगवान के बनाए लोगों की हर संभव मदद करने पर ही भगवान की खुशी हम लोग प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि दशमेश रोटी बैंक पिछले 5 सालों से लगातार जरूरतमंद व गरीब परिवारों को मद्द पहुंचा रहा है। कोविड काल में भी दशमेश रोटी बैंक ने समाज सेवा में आग्रणी भूमिका निभाते हुए समाज सेवा में अहम रोल अदा किया था।
इसी कड़ी में दशमेश रोटी बैंक ने आज नाहन में जरूरतमंद परिवारों को मद्द पहुंचाते हुए राशन वितरित किया है। इस अवसर पर अरविंद्र सिंह, मनिंद्र सिंह, रणधीर सिंह, सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, जसबीर सिंह, हरप्रीत कौर, अतुल व दलीप सिंह उपस्थित रहे।