शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब परिवारों को उनके घर पर उपलब्ध करवा रहा है राशन
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-09-2021
गुरू गोबिंद सिंह की कृपा से दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा करीब तीन साल पहले स्थापित किए गए दशमेश रोटी बैंक ने समाज सेवा में एक मिसाल कायम की है। दशमेश रोटी बैंक लगातार तीन सालों से प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों के लिए मसीहा बना है और उनको महीने भर का राशन उपलब्ध करवाने में लगा है।
दशमेश रोटी बैंक जरूरतमंद गरीब लोगों के घरद्वार पहुंचा है। ताकि आसानी से ऐसे जरूरतमंद लोगों की मौके की स्थिति देखते हुए उन्हें आवश्यकता अनुसार महीने भर का राशन समेत अन्य सामान उपलब्ध करवा जा सके।
दशमेश सेवा सोसायटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह जरूरतमंद लोगों को दशमेश रोटी बैंक राशन वितरित करता है।
आज इसी कड़ी में ग्रामीण क्षेत्र गांव जोगीबन, बोहलियों, सतिवाला, रूखड़ी में जहां मौके पर पहुंचकर राशन उपलब्ध करवाया गया तो वहींदशमेश रोटी बैंक की एक अन्य टीम ने गांव जाखना, माशु, तियूनी के जरूरतमंद परिवारों को राशन मुहैया करवाया है।
उन्होंने बताया कि दशमेश रोटी बैंक का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार तक पहुंच कर हर संभव मद्द की जाए। उन्होंने बताया कि आझ दशमेश रोटी बैंक ने करीब 45 परिवारों को महीने भर का आटा, चावल, दालें, चिन्नी, नमक, रिफाईंड, तेल आदि उपलब्ध करवाया है।
इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष दलबीर सिंह, मीडिया प्रभारी सतिंद्र कौर, गुनीत कौर, हरप्रीत कौर, अरविंद्र सिंह, रणधीर सिंह, अमनदीप सिंह, दलीप सिंह आदि उपस्थित रहे।