देश के पहले रोलर क्रैश बैरियर के ट्रायल, मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे ने प्रोजेक्ट को दी स्वीकृति
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक पायलेट प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है जिसके तहत सड़क सुरक्षा के मद्देनजर रोलर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यह क्रैश बैरियर कारगर
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-02-2022
मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट हाईवे भारत सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए एक पायलेट प्रोजेक्ट स्वीकृत किया है जिसके तहत सड़क सुरक्षा के मद्देनजर रोलर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे है। सड़क सुरक्षा के मद्देनजर यह क्रैश बैरियर कारगर माने जा रहे है।
ट्रायल के तौर पर इस प्रोजेक्ट के तहत सिरमौर जिला में 500 मीटर एरिया में रोलर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं मीडिया से बात करते हुए अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग अनिल शर्मा ने बताया कि इस पर 3 करोड़ 67 लाख रुपए की राशि खर्च की जा रही है पहले चरण में एनएच 503 पर 300 मीटर जबकि NH 907A पर 200 मीटर पर रोलर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे है।
अधिशासी अभियंता ने कहा कि पहली मर्तबा देश के भीतर यह ट्रायल किया जा रहा है इसकी खासियत यह है कि गाड़ी के रोलर क्रैश बैरियर में टकराने से गाड़ी को नुकसान नही होगा गाड़ी सड़क से बाहर जाने की बजाए वापिस सड़क की तरफ आएंगी और अपनी स्पीड पकड़ेंगी जिससे दुर्घटना होने की संभावना है बिल्कुल कम हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि जहां यह रोलर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं यहां पर बकायदा सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे जिसके बाद देखा जाएगा कि दुर्घटना को रोकने में यह क्रैश बैरियर कितने कारगर है।
कंपनी केसाईट इंजीनियर राजन्त कुमार ने बताया कि उनके द्वारा देश में पहली बार ट्रायल के तौर पर रोलर क्रैश बैरियर लगाए जा रहे हैं जो सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में कारगर साबित है।
उन्होंने कहा कि इन क्रैश बैरियर में जब स्पीड से आ रही गाड़ी टकराती है तो केनेटिक एनर्जी को रोटेशन एनर्जी में बदल देता है जिससे गाड़ी की गति कम हो जाती है और गाड़ी वापिस अपने पाथ पर आ जाती हिअ जिससे दुर्घटना की सम्भावना नही रहती।