देश में 6412 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या , अब तक 199 की मौत
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 10-04-2020
देश में संपूर्ण लॉकडाउन का आज 17वां दिन है। लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। आज राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में आठ और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि असम में पहली मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 12 घंटों में कोरोना वायरस के 547 नए मामले आए हैं और 30 लोगों की मौत हुई है।
इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6412 हो गई है। इसमें 5709 सक्रिय हैं, 504 स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 199 लोगों की मौत हो गई है।
बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना पॉजिटिव के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इसमें सिवान जिले में 29 पॉजिटिव केस हैं, जो राज्य में एक जिले में सबसे ज्यादा हैं।