दो अप्रैल तक जारी होगा एचआरटीसी कर्मियों का वेतन और पेंशन

दो अप्रैल तक जारी होगा एचआरटीसी कर्मियों का वेतन और पेंशन


यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   30-March-2020

वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम कर्मचारियों और पेंशनरों को समय पर वेतन और पेंशन का भुगतान करेगा।

पहली व दो अप्रैल को निगम की ओर से राशि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश और दुनिया कोरोना के कहर से आर्थिक संकट भी झेल रहे हैं।

संक्रमण को रोकने के लिए निगम का संचालन पूरी तरह से बंद है। इससे निगम की आय का स्रोत भी प्रभावित हुआ है। संकट की इस स्थिति में भी सरकार ने निगम के कर्मियों और पेंशनरों के वेतन व भत्तों को जारी करने का निर्णय लिया है।

उधर, एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. यूनुस ने अपने एक महीने का वेतन और एचआरटीसी के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष (कोविड-19) में देने का फैसला किया है।

इस निर्णय के लिए परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आभार जताया है।