यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-11-2021
हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का आज दूसरा। दूसरे दिन के पहले सत्र में विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक शिमला के पीटरहॉफ में हुई शुरू।
पहले दिन में हुई हिमाचल प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। दूसरे दिन की विस्तारित कोर ग्रुप की बैठक में जाने से पहले हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीते कल देर रात तक हुई कोर ग्रुप की बैठक में जहां हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनावों में भाजपा को मिली करारी हार के कारणों पर मंथन एवं चिंतन किया गया।
वहीं प्रदेश सरकार के चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा आने वाले विधानसभा के चुनावों में मिशन रिपीट को लेकर रोडमैप भी तैयार किया गया है।
वहीं इस बैठक में मंडल तथा बूथ स्तर तक किस तरह पार्टी और संगठन को और मजबूत करना है उसपर भी विचार विमश किया गया है। हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन की कारवाई में जाने से पहले हिमाचल प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खाना ने मीडिया से बात करते हुए बीते कल कोर ग्रुप की बैठक में हुई चर्चा पर पार्टी एवं संघठन की मजबूती को लेकर रोड़ मैप को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि भजापा कार्यकर्ता में आपसी नराजगी हो सकती है पार्टी से किसी की भी नराजगी नहीं है। हाल ही में उपचुनावों में क्या कमियां रही जिसका खामियाजा भुगतना पार्टी को हार के माध्यम से भुगतना पड़ा उसपर विस्तृत चर्चा की गई और कमियों को टटोला गया है ताकि आने वाले शिमला नगर निगम से लेकर 2022 के विधानसभा चुनावों में उन कमियों को दूर कर मिशन रिपीट को पूरा किया जा सके पर गहन चिंतन एवं मंथन किया गया है ।