नगर पंचायत राजगढ़ में विकास कार्य ठप , निर्वाचित पार्षदों ने लगाए आरोप 

नगर पंचायत राजगढ़ में विकास कार्य ठप , निर्वाचित पार्षदों ने लगाए आरोप 

यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़  13-07-2021

जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र की एक मात्र नगर पंचायत राजगढ़ में विकास कार्य पूर्णत्या ठप्प बंद पड़े हुए है। नई नगर पंचायत के गठन के बाद पिछले 6 माह से एक भी नया कार्य शुरू नही हो सका है।  यह आरोप नगर पंचायत के पार्षदों ने लगाये है।

  पार्षदों ने नगर पंचायत राजगढ़ के सचिव अजय गर्ग के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया है। गत दिवस भारी बारिश के चलते नगर पंचायत के वार्ड नम्बर चार में पैदल चलने वाले पुल के नीचे से डंगा गिरने के बाद नगर पंचायत की अध्यक्ष सहित कई पार्षद लोगो द्वारा की गई शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे थे।

इस दौरान स्थानीय लोगो ने मिडिया कर्मियों को भी मौके पर बुलाया जहाँ नगर पंचायत के पार्षदों ने साफ शब्दों में कहा कि नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग उनके फोन ही नही उठाते और उनके अभी तक सुझाये गये किसी भी कार्य पर अमल नहीं किया गया है। 

वार्ड नम्बर 4 की पार्षद ज्योति साहनी, 5 के पार्षद कपिल ठाकुर और वार्ड नम्बर 6 के पार्षद अमित कुमार ने कहा कि नगर पंचायत से कनिष्ठ अभियंता और वरिष्ठ सहायक के तबादले हो गये है , जिसके चलते काम बाधित हो गये है , लेकिन उन्होंने सीधा आरोप नगर पंचायत के सचिव अजय गर्ग पर लगाया की जब वह जरूरी कार्यों के लिए उन्हें फोन करते हे तो वह फोन नहीं उठाते।

गौर हो कि  पहली बार राजगढ़ में भाजपा नीत नगर पंचायत चुन कर आई है।  केंद्र और प्रदेश में भाजपा सरकार होने के चलते शहर के लोगो को उम्मीद थी की अब राजगढ़ का विकास डब्बल इंजन की सरकार के चलते तेजी से होगा ,  लेकिन पार्षदों की नाराजगी से साफ लग रहा है की यह डब्बल इंजन की सरकार यहाँ विफल होती नजर आ रही है।

यदि समय रहते सचिव उपरोक्त पार्षदों की समस्याओ पर गौर करते तो इन पार्षदों को अपनी ही नगर पंचयात के खिलाफ सड़को पर न उतरना पड़ता। इस बारे जब सचिव अजय गर्ग से बात की गई तो उन्होंने बताया की मुझे पार्षदों द्वारा कोई फोन नहीं किये गये है मेरे ऊपर पार्षदों द्वारा बे बुनियाद आरोप लगाये जा रहे है।