निजी बस और तेल के टैंकर में जोरदार टक्कर, हादसे में 13 यात्री घायल

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर के सदवां में शनिवार को निजी बस और तेल के टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। सड़क हादसे में 13 बस सवारियां घायल हो गई हैं। इनमें एक यात्री को टांडा मेछिकल कॉलेज रेफर

निजी बस और तेल के टैंकर में जोरदार टक्कर, हादसे में 13 यात्री घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - कांगड़ा       20-08-2022

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के उपमंडल नूरपुर के सदवां में शनिवार को निजी बस और तेल के टैंकर की आमने-सामने टक्कर हो गई। सड़क हादसे में 13 बस सवारियां घायल हो गई हैं। इनमें एक यात्री को टांडा मेछिकल कॉलेज रेफर किया गया है।  

हादसे के समय निजी बस ऊना से चंबा की तरफ जा रही थी। सदवां में सामने से आ रहे तेल के टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में घायल बस यात्रियों को इलाज के लिए तुरंत नूरपुर के सिविल अस्पताल लाया गया।

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। नूरपुर सिविल अस्पताल के एमएस डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि हादसे में घायल 13 यात्रियों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इनमें एक व्यक्ति के तालु की हड्डी टूट गई है। उसे टांडा रेफर कर दिया गया है। 

बाकी 12 लोगों का इलाज चल रहा है। इन्हें शाम तक छुट्टी दे दी जाएगी। पुष्टि करते हुए एसएचओ नूरपुर जसपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत मामला दर्ज किया है।