यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 30-01-2022
चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा और सदस्य राजेंद्र सिंह द्वारा गुज्जर कॉलोनी नोरंगाबाद में पूर्व वार्ड मेम्बर आलम गिर के उपस्तिथि एक ओपन हॉउस का आयोजन किया गया।
इस ओपन हाउस की शुरूआत टीम सदस्य राजेंद्र द्वारा गई और चाइल्ड लाइन के टॉल फ़्री नम्बर 1098 के बारे में विस्तार से जानकारी सांझ की गई कि यह एक आपातकालीन सेवा जो 24 घंटे बच्चों की मदद के लिए दिन रात काम करती।
चाइल्ड लाइन टीम समन्वयक सुमित्रा शर्मा ने बताया कि इस हेल्पलाइन में जो भी कॉल करता है उस कॉलर की जानकारी गुप्त रखी जाती हैं तथा किसी को जानकारी साझा नहीं की जाती है।
आप जब किसी ऐसे बच्चे को देखें बीमार है बेसहारा है या बाल मजदूरी कर रहा हो या किसी का शोषण हो रहा हो, या बाल विवाह होता देखे तो इस नम्बर पर सूचना दे सकते है।
उन्होंने उपस्थित बच्चों व लोगों को कोविड -19 के बारे में बताया गया और साथ ही वहाँ पर यह भी देखा गया कि कुछ बच्चे शारीरिक या मानसिक रूप से अस्वस्थ देखे गए जिसकी सूचना 1098 पर भी दी गयी ।
उपस्थित सभी महिलाओ को अनुवांशिक विकलांगता, बच्चे के देखभाल, टीकाकरण ओर खान पान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी जिसमें सभी ने इस महत्वपूर्ण जानकारी का ज्ञान अर्जित किया।
साथ ही टीम द्वारा कॉलर बस स्टैंड में डे आउटरीच भी किया गया व उपस्थित बच्चों व अभिभावकों को 1098 के सेवा और इसके इस्तेमाल के बारे में जागरूक किया गया साथ ही लोगों से 1098 पर टेस्टिंग कॉल भी करवाया गया जिससे सीधे दिल्ली सीसीसी नॉर्थ टीम से लोगों द्वारा बात की गई व 1098 के बारे में जाना गया।
इस दौरान ओपन हाउस में 15 बच्चे और 25 अभिभावकों ने भाग लिया और आउटरीच के दौरान 15 वयस्कों से भी मिले, इस दौरान टीम को लोगों का बहुत अच्छा सहयोग भी मिला।