नशा जगरूकता के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू, डीसी ने युवाओ को नशे से दूर रहने की दिलाई शपथ
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 15-03-2021
युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने के मकसद से नाहन में 7 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हो गया। खेलेंगा युवा तो नशे से दूर रहेगा थीम के साथ आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का शुभारंभ डीसी सिरमौर डॉ आरके परुथी ने किया।
इस प्रतियोगिता में हिमाचल के अलावा बाहरी राज्यों से भी टीमें शिरकत कर रही है। प्रतियोगिता के शुभारंभ के दौरान डीसी ने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई।
मीडिया से बात करते हुए डीसी ने कहा कि जहां सरकारी स्तर पर नशे को रोकने के लिए अनेकों कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वही कई युवा भी इस दिशा में अहम भागीदारी निभा रहे है। उन्होंने इस प्रतियोगिता के आयोजन को सराहनीय बताया और आयोजकों को बधाई दी।
इस मौके पर विशेष रूप से मौजूद रहे अंतर्राष्ट्रीय अल्ट्रा मैराथन धावक सुनील शर्मा ने कहा कि क्लब द्वारा हर नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम बेहद सराहनीय है।
सुनील शर्मा ने कहा कि युवाओं को नशे की बुरी आदत छोड़ कर खेलकूद, पढ़ाई और समाज सेवा का नक्शा अपनाना चाहिए क्योंकि इन नशो के आगे सभी नशे फीके पड़ जाते है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के जरिए नशे के खिलाफ समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा।
प्रतियोगिता के आयोजकों ने बताया कि इस टीम में जिला सिरमौर के अलावा बाहरी राज्यों से भी करीब 60 टीमो ने अभी तक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करवाई है।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य मकसद नशे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ अभियान चलाना है और उम्मीद है कि युवा यहां से नशे के खिलाफ एक संदेश लेकर जाएंगे।
इस प्रतियोगिता में करीब 700 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है देखना यह होगा कि जिस मकसद के साथ ही है प्रतियोगिताएं शुरू हो रही है असल मायने में कितने युवा यहाँ से नशे के खिलाफ एक संदेश लेकर जाते है।