पीएम राहत कोष के नाम पर फेक अकाउंट बनाकर ऐंठे 51 लाख, दो गिरफ्तार
न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 11-04-2020
कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने पीएम राहत कोष बनाया है। जिसमें ऐसे लोग दान कर सकते हैं ,जो देश को कोरोना से निपटने के लिए सहयोग देना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोगों ने इस बात का फायदा उठाकर पीएम राहत कोष की फर्जी वेबसाइट बना डाली।
लोगों ने तो कोरोना से निपटने के लिए पैसे दान दिए लेकिन वे फर्जी अकाउंट में चले गए और इसमें 51 लाख रुपए जमा हो गए। मामले का खुलासा होने पर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है।
मामला हजारीबाग का है, जहां साइबर अपराधियों ने पीएम केयर फंड के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाई, जिसमें दो बैंकों के अकाउंट नंबर दिए गए थे। लोगों से इन खातों में पैसे डालने की अपील की गई। कई लोगों ने पीएम केयर फंड समझ कर इसमें लाखों रुपए की राशि डाली।
बाद में शातिर अपराधियों ने दोनों खातों से 51 लाख रुपए निकलवा लिए। ये दोनों मामले पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक से जुड़े हुए थे। इस बारे में जब दोनों बैंक के मैनेजर ने शिकायत दर्ज कराई तब पुलिस को इसका पता चला।
पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू की। इस फर्जी वेब साइट में जिनके अकाउंट नंबर डाले गए थे, उनकी तलाश शुरू की गई। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया।