पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में आंगनबाड़ी वर्करज और सहायिकाओं की भी लगेंगी ड्यूटी
यंगवार्ता न्यूज़ - बिलासपुर 05-01-2021
पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव में इस बार आंगनबाड़ी वर्करज और सहायिकाओं की भी ड्यूटी लगेगी। इस बाबत प्रशासन की तरफ से विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को खंडवार नियुक्तियों के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं।
हर पोलिंग बूथ पर मतदान दल के साथ एक वर्कर या सहायिका की ड्यूटी लगाई जाएगी। आंगनबाड़ी वर्कर और सहायिकाएं वोट डालने के लिए पोलिंग स्टेशन पर पहुंचने वाले मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग करेंगी।
जानकारी के मुताबिक कोविड-19 के दृष्टिगत जारी की गई मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में दिए गए दिशा निर्देशों के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन के लिए तीन चरणों में मतदान होगा।
निर्धारित मतदान दिवस पर प्रत्येक मतदान केंद्र में मतदान दल के साथ ही एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका को तैनात किया जाएगा।
मतदान केंद्र पर पहुंचने वाले समस्त मतदाताओं की मतदान कक्ष में प्रवेश करने से पहले सैनिटाईज करने के साथ ही थर्मल स्कैनिंग भी की जाएगी। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाएं निपुण हैं क्योंकि कोविड के बीच उन्हें भी जिम्मेदारियां दी गई थी।
बताया जा रहा है कि कोविड मरीजों के लिए जारी की गई गाइडलाइन के तहत आशा वर्करज व हेल्थ वर्करों की ड्यूटी लगेंगी, जिसके चलते आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को मतदान केंद्रों में थर्मल स्कैनिंग व सेनेटाइजेशन के लिए लगाया जाएगा।
यहां बता दें कि जिला बिलासपुर में 176 ग्राम पंचायतें हैं। 17, 19 और 21 जनवरी को तीन चरणों में मतदान होना है। मतदान का समय सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक रहेगा। चुनाव के लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। कर्मचारियों को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। निकाय चुनाव के बाद पंचायतों के चुनाव के लिए कार्रवाई चलेगी।
पंचायतों के चुनाव का परिणाम उसी शाम को निकल जाएगा, जबकि पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों की मतगणना खंड मुख्यालय पर 22 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे शुरू की जाएगी।
पंचायत समिति सदस्यों की मतगणना पूर्ण होने के तत्काल बाद खंड मुख्यालय पर ही परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। जिला परिषद सदस्यों का चुनाव परिणाम हिमाचल प्रदेश पंचायतीराज निर्वाचन नियम 1994 के नियम 75 (वीआई) के प्रावधानानुसार प्रपत्र 38 भाग एक पर प्राप्त होने के उपरांत जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर जारी किया जाएगा। 23 जनवरी तक पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव समाप्त हो जाएंगे।
इस बार पंचायत गठन प्रक्रिया के तहत 25 नई पंचायतें बनी हैं। पहले 151 थी और नई को मिलाकर अब जिला बिलासपुर में पंचायतों की कुल संख्या 176 हो चुकी है। प्रथम चरण में 60 पंचायतों में 17 जनवरी, द्वितीय चरण 19 जनवरी को 60 और तृतीय चरण 21 जनवरी को 56 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन होगा।
तीन चरणों में होने वाले चुनाव के तहत नयनादेवी की 26, सदर की 49, घुमारवीं की 59 और झंडूता की 42 पंचायतों में चुनाव करवाए जाएंगे।
पहले चरण के तहत 17 जनवरी को 60 ग्राम पंचायतों का चुनाव होगा, जिसके तहत नयनादेवी की 9, सदर की 17, घुमारवीं की 20 और झंडूता 14 पंचायतें शामिल हैं।
इसी प्रकार दूसरे चरण के तहत 19 जनवरी को नयनादेवी की नौ, सदर की 17, घुमारवीं की 20 और झंडूता विकास खंड की 14 पंचायतों में चुनाव होगा, जबकि तीसरे चरण में नयनादेवी की आठ, सदर की 15, घुमारवीं की 19 और झंडूता विकास खंड की 14 ग्राम पंचायतों में वोटिंग होगी।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायतीराज संस्थाओं के चुनाव के लिए जारी एसओपी के तहत आंगनबाड़ी वर्करज व सहायिकाओं की डयूटी ली जाएगी।
तीन चरणों में होने वाले चुनाव में प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान दल के साथ एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या सहायिका डयूटी पर होगी और मतदाताओं की थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाईज करने का कार्य इनके जिम्मे होगा।