यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 31-12-2022
क्रेंद्र सरकार ने हिमाचल के पांच जिलों चंबा, कुल्लू, हमीरपुर, लाहुल स्पीति और किन्नौर में कर्मचारी राज्य बीमा योजना लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी है। पहली जनवरी 2023 से प्रदेश के पांच जिलों के सभी पात्र लोग निगम से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ लेने के हकदार होंगे।
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि हिमाचल के कुल्लू , हमीरपुर, लाहौल स्पीति व किन्नौर में कर्मचारी राज्य बीमा निगम योजना लागू करने की अधिसूचना जारी हो गई है व अब इन क्षेत्र से संबंधित सभी पात्र लोगों को निगम से संबंधित सभी सुविधाओं का लाभ मिलेगा ।
उन्होंने संबंधित क्षेत्रों के नियोजकों से आग्रह किया है कि अधिसूचना की तारीख से अविलंब अपने कारखाने/स्थापित एवं कर्मचारियों को क.रा.बी.निगम में पंजीकरण करवाएं। उन्होंने यंगवार्ता को बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम के नजदीकी शाखा कार्यालय मेहतपुर , जिला-ऊना , औषधालय एवं शाखा कार्यालय नागचला , जिला-मंडी व शाखा कार्यालय परवाणू, जिला-सोलन में संपर्क कर सकते है अथवा निगम के बद्दी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में भी दूरभाष या व्यक्तिगत तौर पर संपर्क किया जा सकता हैं।
ईएसआईसी के क्षेत्रीय निदेशक संजीव कुमार ने बताया कि उपरोक्त जिलों के लोगों की यह चिरलंबित मांग थी कि पहाड़ी क्षेत्रों में दायरा बढ़ाते हुए उपरोक्त जिलों में ईएसआई की सुविधा दी जाए ताकि लोग कें द्र सरकार द्वारा पंजीकृत कामगारों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का फायदा उठा सके। अब यह मांग केंद्र सरकार ने पूर्ण कर दी है।