पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा शिलाई विस क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव दुगाना

पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहा शिलाई विस क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव दुगाना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिलाई   16-05-2021

हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर का एक गांव है जो शिलाई विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा गांव है दुगाना, राजनीति में अपनी पकड़ रखने के बाद भी पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है। 

इस गांव में एक पानी की स्कीम थी। जिसका उदघाटन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा विभाग द्वारा करवाया गया। यह स्कीम हिमाचल प्रदेश के मंत्री रहे रविन्द्र रवि द्वारा 2009 में सेक्शन की थी। 

जिस दिन इस स्कीम का उदघाटन किया उस दिन उदघाटन स्थान पर लोगो द्वारा पानी की बाल्टी भर कर डाला गया और मुख्यमंत्री को शिलाई दौरे के दौरान इसका उदघाटन करवाया गया। जबकि इस स्कीम की सारी पाइप सड़ चुकी थी।  

सिरमौर कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मंत्री महेंद्र ठाकुर जी से मांग की है कि गांव में पानी की स्कीम की जांच करवाएं।