प्रदेश के शक्तिपीठों में कल से गूंजेंगे मां के जयकारे, 11 अप्रैल तक श्रद्धालुओं की उमड़ेगी भीड़
प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र मेलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होंगे। इसके लिए मंदिर न्यास की ओर से सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - ज्वालामुखी 01-04-2022
प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र मेलों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। शनिवार से चैत्र नवरात्र शुरू होंगे। इसके लिए मंदिर न्यास की ओर से सफल आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।
श्री नयनादेवी जी में न्यास अध्यक्ष एवं मेला अधिकारी राज कुमार ने बताया कि इस बार भी मंदिर न्यास ने 100 से ज्यादा अस्थायी कर्मचारियों को नियुक्त किया है। मंदिर ने पांच क्यूआरटी गाडिय़ां हर वक्त मौजूद रहेंगी। तीन एंबुलेंस भी मेले के दौरान उपलब्ध रहेगी।
वहीं विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर परिसर में आज मंदिर न्यास ज्वालामुखी की विशेष बैठक जिलाधीश कांगड़ा एवं आयुक्त मंदिर डा. निपुण जिंदल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिसमें स्थानीय विधायक एवं राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक में कहा गया कि नवरात्र में मंदिर सुबह चार बजे खुलेगा और रात 12 बजे तक श्रद्धालु माता के दर्शन कर सकेंगे।