प्रदेश में छठे दिन 64.3 प्रतिशत हैल्थ केयर वर्कर्ज को लगी कोविड वैक्सीन 

प्रदेश में छठे दिन 64.3 प्रतिशत हैल्थ केयर वर्कर्ज को लगी कोविड वैक्सीन 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   24-01-2021

प्रदेश में छठे दिन 64.3 प्रतिशत हैल्थ केयर वर्कर्ज को कोविड वैक्सीन लगी। प्रदेश में बनाए गए विभिन्न 69 सेंटरों में वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया।

हिमाचल 130000 हैल्थ केयर वर्कर्ज को वैक्सीन दी जानी है। दो फरवरी तक पहले चरण का वैक्सीनेशन चलेगा। फिर 28 दिन बाद दोबारा से दूसरा इंजेक्शन हैल्थ केयर वर्कर्ज को लगाया जाएगा। 

शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से 5940 हैल्थ केयर वर्कर्ज को वैक्सीनेशन का शेड्यूल तैयार किया गया था, लेकिन 3819 हैल्थ केयर वर्कर्ज को ही यह वैक्सीन लक सकी।

इसके अलावा शुक्रवार को सात हैल्थ केयर वर्कर्ज को हल्का रिएक्शन भी हुआ, लेकिन सब कुछ सामान्य रहा। शुक्र वार को बिलासपुर जिला में दो सेंटर में 200 हैल्थ केयर वर्कर्ज को टीका लगना था, लेकिन यहां पर 143 कर्मी ही पहुंच पाए।

चंबा के छह केंद्रों में 498 का टारगेट था, लेकिन 359 ही पहुंचे। हमीरपुर के तीन सेंटर में 300 को इंजेक्शन लगना था, लेकिन 166 को लगा।

कांगड़ा के नौ शहरों में 884 का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन 637 को ही टीका लग पाया। किन्नौर जिला में एक सेंटर बनाया गया था, यहां पर 100 लोगों को वैक्सीन दी जानी थी, लेकिन 84 ही पहुंचे। कुल्लू के तीन सेंटर में 300 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जानी थी, लेकिन 150 को ही लगी। 

लाहुल-स्पीति के दो केंद्रों में 65 को वैक्सीन लगनी थी, जबकि 46 को ही लगी। मंडी के 10 केंद्रों में 800 हैल्थ केयर वर्कर्ज को वैक्सीन दी जानी थी, यहां पर 575 ही पहुंचे। शिमला में आट जगह 728 को यह टीका लगना था, लेकिन 345 को ही लगा। 

सिरमौर के 6 केंद्रों में 571 को इंजेक्शन लगना था, लेकिन 401 ही पहुंचे। सोलन के छह सेंटर्ज में 409 को टीका लगना था, लेकिन 212 ही पहुंचे। ऊना जिला में 13 सेंटर में 1085 हैल्थ केयर वर्कर्ज को यह वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन यहां पर 701 ही पहुंचे। 

सोलन जिला में एक बार दोबारा से निराश किया है। यहां पर राज्य भर में सबसे कम वैक्सीनेशन हुआ है। प्रदेश में अभी तक 9627 हैल्थ वर्करों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है।