प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद हरिद्वार में कुंभ तय समय से 13 दिन पहले खत्म करने पर बनी सहमति
न्यूज़ एजेंसी - हरिद्वार 18-04-2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद हरिद्वार में कुंभ तय समय से 13 दिन पहले खत्म करने पर सहमति बन गई। यहां लंबी खींचतान के बाद जूना अखाड़े की ओर से शनिवार शाम को कुंभ खत्म करने का ऐलान किया गया।
इससे पहले निरंजनी और आनंद अखाड़ा कुंभ खत्म करने की घोषणा कर चुके हैं। इस तरह 13 दिन पहले ही कुंभ खत्म हो गया। हालांकि यहां प्रतीकात्मक तौर पर धार्मिक आयोजन होते रहेंगे।
उधर, बैरागी संतों ने भी कोविड नियमों के पालन के साथ 27 अप्रैल का शाही स्नान करने की घोषणा कर दी है। इससे पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि से बात की थी।
उन्होंने कुंभ में लोगों के जमावड़े को खत्म कर उसे सिर्फ प्रतीकात्मक तौर पर सीमित रखने की अपील की थी, जिसे अखाड़ों ने शनिवार देर शाम मान लिया। हालांकि कुछ अखाड़े समय से पहले कुंभ मेला