पारंपरिक पोशाक में हिमाचल दिवस कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे और शिक्षक बने आकर्षण का केंद्र 

गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चाड़ना हरिपुरधार में हिमाचल दिवस अपने नए अंदाज में मनाया गया। हिमाचल दिवस के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं

पारंपरिक पोशाक में हिमाचल दिवस कार्यक्रम में पहुंचे बच्चे और शिक्षक बने आकर्षण का केंद्र 
 
यंगवार्ता न्यूज़ - हरिपुरधार  16-04-2023

गुरुकुल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल चाड़ना हरिपुरधार में हिमाचल दिवस अपने नए अंदाज में मनाया गया। हिमाचल दिवस के अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं हिमाचल प्रदेश की पारंपरिक पौषाकों में सजे हुए दिखे। 
 
 
इस उपलक्ष्य में विद्यालय में पारंपरिक हिमाचली पोशाक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें नर्सरी एवं केजी कक्षा के दिव्यानी तथा अंशज को , पहली से पांचवीं कक्षा में रोनीका चौहान तथा कनक चौहान, छठी से आठवीं में आरती तथा संचित को, नौवीं से जमा दो कक्षा में दिव्यांशु तथा गायत्री को विजेता घोषित किया गया। 
 
 
विद्यालय के अध्यापकों में अनीता चौहान तथा प्रियंका चौहान को विजेता घोषित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार, उप-प्रधानाचार्य अनुराधा चौहान, कविता चौहान, मनीषा, विवेक, अनीता चौहान, प्रियंका, कैलाश, वंदना शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी अध्यापकों ने विद्यार्थियों को हिमाचल दिवस की शुभकामनाएं दी और राज्य के विकास व प्रगति में योगदान दिया।