प्रवासी मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में उलब्ध नहीं हो रही खाद्य सामग्री : मुसाफिर
यंगवार्ता न्यूज़ - राजगढ़ 09-05-2020
पच्छाद निर्वाचन के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के उपरांत पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष जीआर मुसाफिर और पच्छाद कांग्रेस मंडलाध्यक्ष बेलीराम शर्मा ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री उपलब्ध नहीं हो रही है जिससे मजदूरों को काफी परेशानी पेश आ रही है ।
उन्होने कहा कि जरूरतमंद लोगों को राशन बांटने का कार्य भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं जबकि यह कार्य प्रशासन को करना चाहिए था । इसके अतिरिक्त भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में भी राशन बांटने में भी भाई-भतीजावाद की नीति को अपनाया गया जोकि खेद का विषय है ।
शनिवार को जारी बयान में मुसाफिर ने कहा कि कोविड-19 के महासंकट को देखते हुए सरकार किसानों के फसल ऋणों को माफ करें क्योंकि लॉकडाउन के कारण किसानों को अपनी फसल के अच्छे दाम भी नहीं मिले हैं ।
उन्होने कहा कि भारी वर्षा और ओलावृष्टि के कारण राजगढ़ क्षेत्र में आड़ू, खुमानी, पलम और सेब की फसलें तबाह हो गई है जिसकी क्षतिपूर्ति के लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए ।
उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ रहे पुलिस, स्वास्थ्य व अन्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के पास पीपीई किटस और एनआईटी-95 मास्क भी पर्याप्त मात्रा में उलब्ध नहीं है । जबकि इस आपदा के दौर में सभी लोग उदारता से अंशदान कर रहे हैं ।
मुसाफिर ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने मनरेगा के कार्यों को आरंभ करने की मंजूरी तो दे दी परंतु जब तक निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं होगी तब तक विकास कार्य के कोई मायने नहीं है । उन्होने कहा कि मनरेगा के कार्यों के लिए सरकार सीमेंट, सरिया, रेत इत्यादि का समय पर प्रबंध करे ।
इस मौके पर जिप उपाध्यक्ष परीक्षा चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष दुर्गा सिंह, कांग्रेस महासचिव विवेक शर्मा, दिनेश आर्य के अतिरिक्त राजेन्द्र ठाकुर, प्रधान सत्यापाल, मुशीराम, बलबीर सिंह, रणजीत सिंह सहित कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे ।