पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में युंका कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर रक्तदान शिविर, बड़ी संख्या में युंका कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  21-05-2023
 
 पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में युवा कांग्रेस द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। 
 
 
कांग्रेस भवन नाहन में आयोजित कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उसके बाद में रक्तदान किया। इस दौरान करीब 40 युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। 
 
 
मीडिया से बात करते हुए सिरमौर जिला के प्रभारी जयवर्धन खुराना व जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र झालटा ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी का अहम योगदान रहा है। 
 
 
उन्होंने  18 वर्ष की आयु में युवाओं को मत का अधिकार दिया साथ ही आधुनिकीकरण को बढ़ावा देने में जो योगदान राजीव गांधी का रहा है उसे भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने में भी स्वर्गीय राजीव गांधी का विशेष योगदान रहा है।